History of 27 July : कहते हैं इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है, बल्कि ये घटनाएं हमें बहुंच कुछ सिखा कर जाती हैं. 27 जुलाई, 1987 का दिन उस बड़ी घटना से जुड़ा है, जिसे सुनकर आज भी लोग सिहर उठते हैं. लेकिन साथ ही उनमें उस यात्रा को लेकर रोमांच भी जिंदा रहता है. बात कर रहे हैं ‘टाइटैनिक जहाज’ की, जो 1912 में अपनी पहली ही यात्रा के दौरान एक बर्फ की बड़ी चट्टान (हिमखंड) से टकराकर डूब गया था और इस घटना के सालों बाद 27 जुलाई, 1987 को पहली बार इस जहाज का मलबा खोजा गया था.
आज का इतिहास, भारतीय एथलेटिक्स के लिए मील का पत्थर साबित हुआ था. आज ही के दिन 27 जुलाई, 1994 को भारतीय शूटर जसपाल राणा ने इटली के मिलान शहर में 46वीं विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने रिकार्ड स्कोर (569/600) बनाकर तहलका मचा दिया था. जसपाल राणा के नाम कई सफलताएं दर्ज हैं, लेकिन इस सफलता के लिए उन्हें सबसे ज्यादा याद किया जाता है.
27 जुलाई का इतिहास, भारतीय क्रांतिकारियों से भी जुड़ा है, जिनके शौर्य और बलिदान की बदौलत आज हम आजाद देश बनकर फिर एक बार विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर हैं. बात कर रहे हैं बाल गंगाधर तिलक की, 27 जुलाई 1897 में पहली बार उन्हें अंग्रेजी हुकूमत ने गिरफ्तार कर लिया था. ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा’ ये नारा बाल गंगाधर तिलक ने ही दिया था. जेल में रहने के दौरान ही तिलक ने 400 पन्नों की किताब गीता रहस्य भी लिखी थी.
देश दुनिया के इतिहास में 27 जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार हैं…
1789: पहली फेडरल एजेंसी द डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन अफेयर्स की स्थापना.
1862 : अमेरिकी शहर कैंटन में तूफान का कहर, 40 हजार लोगों की मौत.
1888 : फिलिप प्राट ने पहले इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल का प्रदर्शन किया.
1897 : बाल गंगाधर तिलक पहली बार गिरफ्तार किये गए.
1935 : चीन की यांग जी और होआंग नदी में बाढ़ से दो लाख लोगों की मौत.
1982 : तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लगभग 11 साल में पहली अमेरिकी यात्रा.
1987 : खोजकर्ताओं ने टाइटेनिक का मलबा खोजा.
1994 : निशानेबाज जसपाल राणा ने विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.
1996 : अमेरिका के जार्जिया प्रांत के अटलांटा शहर में आयोजित ओलंपिक खेलों के रंगारंग कार्यक्रम के दौरान बम धमाका.
2003 : दुनिया के कोने कोने में तैनात अमेरिकी सैनिकों के मनोरंजन के लिए मशहूर प्रसिद्ध हास्य कलाकार बॉब होप का निधन.
2006 : रूसी प्रक्षेपण यान नेपर धरती पर गिरा.
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर