History of 28 July : आज का दिन इतिहास के पन्नों में कभी ना भूलने वाला दिन है. आज ही के दिन यानि 28 जुलाई, 1914 को चार साल तक चलने वाले विनाशकारी युद्ध की शुरूआत हुई थी. इस विनाशकारी युद्ध ने पूरी दुनिया का जैसे भूगोल ही बदल दिया था. इस युद्ध में 85,28,831 लोगों की मौत हुई थी. ये युद्ध 28 जुलाई 1914 से 11 नवंबर 1918 तक चला था. भारत के भी 10 लाख सैनिकों ने इस युद्ध में हिस्सा लिया था. इनमें से 62,000 सैनिक मारे गए थे और अन्य 67,000 घायल हो गए थे. उस वक्त भारत पर अंग्रेजों की कब्जा था और इग्लैंड के लिए भारत के सैनिक लड़े थे.
28 जुलाई का दिन एक और वजह से बेहद ऐतिहासिक है. आज ही के दिन 28 जुलाई 1858 को उंगलियों के निशन यानि फिंगरप्रिंट की पहचान करने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के सर विलियम जेम्स हर्शेल का जन्म हुआ था. उन्हें ये एहसास हुआ कि उंगलियों के निशन सभी के अलग होते हैं और उनका इस्तेमाल पहचान के लिए किया जा सकता है. इससे पहले किसी ने इस बारे में नहीं सोचा था. ये एक ऐसी खोज थी जो आगे चलकर बड़े काम की साबित हुई. आज किसी भी सरकारी योजना या आपराधिक गतिविधि में फिंगरप्रिंट से पहचान की जाती है.
आज ही के दिन 28 जुलाई, 1925 को हेपेटाइटिस का टीका खोजने वाले बारुक ब्लमर्ग का जन्म हुआ था. इसलिए 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस डे (World Hepatitis Day) भी मनाया जाता है. हेपेटाइटिस एक बीमारी है जो लीवर की सूजन के कारण बनती है और इसे नुकसान पहुंचाती है. इस खोज के बाद इस जानलेवा बीमारी के इलाज में मदद मिली.
28 जुलाई की अन्य ऐतिहासिक घटनाओं पर नजर डालें, तो वो इस प्रकार हैं…
1586 : इंगलैंड से वापस लौटने पर सर थामस हेरिओट ने यूरोप को आलू के बारे में बताया.
1741 : कैप्टन बेरिंग ने माउंट सैंट एलियास, अलास्का की खोज की.
1742 : प्रशिया और आस्ट्रिया ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये.
1821 : पेरू ने स्पेन से स्वतंत्रता की घोषणा की.
1858 : सर विलियम जेम्स हर्शेल का जन्म, जिन्होंने फिंगर प्रिंट को पहचान का बेहतर जरिया बताया.
1866 : अमेरिका में मापने की मीट्रिक प्रणाली को वैधानिक मान्यता मिली.
1914 : प्रथम विश् व युद्ध की शुरुआत.
1914 : एस.एस. कामागाता मारू को वेंकुवर से निकाला गया और भारत रवाना कर दिया गया.
1925 : हेपेटाइटिस का टीका खोजने वाले बारुक ब् लमर्ग का जन्म, 28 जुलाई को ही विश् व हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है.
1976 : चीन में रिक्टर पैमाने पर 8.3 की तीव्रता का भूकंप आने से लाखों लोगों की मौत.
1979 : चरण सिंह देश के पांचवे प्रधानमंत्री बने.
1995 – वियतनाम आसियान का सदस्य बना.
2001 : पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री मोहम्मद सिद्दिकी ख़ान कंजू की हत्या.
2005 : सौरमंडल के दसवें ग्रह की खोज का दावा.
2005: आयरिश रिपब्लिकन आर्मी :आईआरए: ने अपने सशस्त्र संघर्ष को रोकने का ऐलान किया और लोकतांत्रिक तरीके से अपना अभियान चलाने की बात कही.
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर