रोहित यादव ( बलरामपुर ):- बलरामपुर जिले में शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई है। खेतों में पानी भरने के कारण फसल भी नष्ट हो रहें है। शुक्रवार से हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सिंदूर नदी के पुल के ऊपर से बह रहा पानीः महावीरगंज के सिंदूर नदी उफान पर है। पुल से एक फुट ऊपर पानी चलने लगा है। जिसके कारण रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग बाधित हो गया है। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। लोग बारिश रुकने की प्रतीक्षा कर रहे है। फिलहाल जिस तरह लगभग 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है जलस्तर कम होने का आसार नहीं दिख रहें है।
कन्हर नदी भी उफान परः मूसलाधार बारिश के कारण जिले के कई नदियां उफान पर है। कन्हर नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी एनीकट के ऊपर से ओव्हरफ्लो कर रहा है। पानी ओव्हरफ्लो होने से निचली बस्तियों में तेजी से पानी भर रहा है। जिससे वहां पर रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है। पानी के कारण जंगली कीड़ों का भी खतरा बढ़ गया है।