History 4 Aug: इतिहास के पन्नों में 4 अगस्त को कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं.आज का दिन क्यों है ख़ास, जानिए आज के दिन का इतिहास.
4 अगस्त के दिन साल 1929 में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार किशोर कुमार जी का जन्म मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ था उनका वास्तविक नाम आभास कुमार गांगुली था। आज भी किशोर दा के गीत हर किसी के जुबान पर होते है. किशोर कुमार एक प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर, एक्टर, म्युजि़क कम्पोज़र, गायक सभी कुछ थे।
4 अगस्त के दिन साल 1961 में अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बन कर इतिहास रचने वाले बराक ओबामा का जन्म हुआ था वे अब तक के सबसे प्रभावशाली अमेरिकी राष्ट्रपतियों में से एक हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ओबामा पहले अफ्रीकन-अमेरिकन राष्ट्रपति हैं। 2009 में पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए ओबामा साल 2012 में दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बने। दूसरे कार्यकाल में उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी को भारी मतों से हरा कर इतिहास ही रच दिया।
4 अगस्त के दिन साल 2004 में ‘नासा’ ने एल्टिक्स सुपर कंप्यूटर केसी विकसित किया गया था| इस कंप्यूटर का नाम अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर रखा गया था|
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर