जशपुर बगीचा:- क्षेत्र में दिनभर हुई बारिश से भड़ीया नदी का जलस्तर बढ़ गया जिससे पुल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है लगातार झमाझम बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हो गया। वहीं भड़ीया नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं ।
यहां देखें वीडियो
जशपुर जिले के बगीचा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भड़ीया में जो भड़ीया व मूढ़ी गांव को जोड़ता है वह पुल भारी बारिश के कारण टूट गया है वहीं नाले से पानी भी उफान पर है, पुल के टूटने से खेतों में लगे किसानों के फसलों को भी भरी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का कहना है की यहां पुल नहीं था प्रशासन से कई बार मांग करने के बाद पुल का निर्माण कराया गया था लेकिन आज भारी बारिश के कारण पुल टूट चुका है जिससे इस क्षेत्र के दर्जनों गांव का आवागमन (संपर्क) टूट गया है खासकर इस क्षेत्र से जाने वाले हाई स्कूल के बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।
गांव के उपसरपंच धनंजय की यादव ने बताया की वर्ष 2018 में पंचायत की 14 वें वित की राशि से 2 लाख 30 हजार रु का निर्माण कराया गया था आज भारी बारिश के कारण टूट गया है ।