History 17 August: 17 अगस्त का इतिहास भारतीय उपमहाद्वीप के बटंवारे की याद दिलाता है. ये वहीं दिन था जब भारत माता की सीने पर विभाजन की लकीर खींची गई थी. भारत और पाकिस्तानी के बंटवारे की कमान ब्रिटिश अधिकारी सिरिल रेडक्लिफ को दी गई थी. ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि माउंटबेटन (Mountbatten) चाहते थे कि ये बंटवारा बिलकुल निष्पक्ष हो. रेडक्लिफ को मालूम था इस विभाजन का बंटवारा धर्म के आधार पर होना है इसलिए उन्होंने पंजाब और बंगाल का विभाजन वहां की हिन्दू और मुस्लिम आबादी के आधार पर किया. 8 जुलाई 1947 को वो भारत आए 12 अगस्त तक अपना काम पूरा किया फिर 17 अगस्त 1947 को उन्होंने बंटवारे की लकीर खींची. जिसे ‘रेडक्लिफ रेखा’ (‘Radcliffe Line’) कहा गया. कहा जाता है कि इस विभाजन के बाद रेडक्लिफ तुरंत ब्रिटेन लौट गए और लौट कर कभी भारत नहीं आएं.
आज ही के दिन साल 1909 में भारत की आजादी की लड़ाई में महानायक की भूमिका निभाने वाले मदन लाल ढींगरा को फांसी दी गई थी. ढींगरा पर वायली और लालकाका की हत्या का आरोप था. 25 साल के मदन लाल ढींगरा की इस कुर्बानी के कारण ही 17 अगस्त को ‘शहीद मदन लाल ढींगरा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.
विश्व इतिहास में आज का दिन एक ऐसे खिलाड़ी के नाम दर्ज है जिसने ओलम्पिक में अकेले 8 गोल्ड मेडल जीते थे. जी हाँ हम बात कर रहे हैं अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स की. आज यानी 17 अगस्त 2008 बीझिंग ओलिम्पिक में माइकल फेल्प्स ने ये कारनामा कर दिखाया था.
देश-दुनिया मे 17 अगस्त का इतिहास
1858 : हवाई द्वीप में पहला बैंक खोला गया।
1836 : ब्रिटेन की संसद में जन्म, विवाह और मृत्यु से संबधित पंजीकरण स्वीकार किये गये.
1915 : चक्रवाती तूफान से गेलवेस्टोन और टेक्सास में 275 लोगों की मौत.
1917 : इटली ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1941 : पूर्वी जर्मनी सरकार ने बर्लिन की दीवार का काम पूरा किया.
1947 : भारत की आजादी के बाद पहली ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी स्वदेश रवाना.
1978 : तीन अमरीकियों ने हॉट एयर बैलून से अटलांटिक महासागर को पार किया.
1982 : जर्मनी में पहली सीडी (कंपेक्ट डिस्क) लोगों के लिए उपलब्ध की गई.
1988 : पाकिस्तान के राष्ट्रपति जिया-उल-हक और अमेरिका के राजदूत अर्नॉल्ड राफेल की एक विमान दुर्घटना में मौत.
1999 : तुर्की में जोरदार भूकंप के कारण कम से कम एक हजार लोगों की मौत.
2002 : रूस ने दलाई लामा को अपने देश में दौरे के लिए वीजा देने से इनकार किया.
2005 : पूरा बांग्लादेश बम धमाकों से दहला। 63 जिलों में लगभग 400 विस्फोट.
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर