फरसाबहार/जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह को अवैध शराब परिवहन की सूचना मिलने पर आज थाना फरसाबहार पुलिस द्वारा ग्राम पण्डरीपानी पटकोना चौक में पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग किया जा रहा था।
वहीं, चेकिंग के दौरान 01 हल्का ग्रीन फोरेस्ट रंग का बोलेरो वाहन क्र. सीजी- 14/सी/0276 बागबहार की ओर से आ रहा था जिसे रोका गया जो न रूक कर तिलंगा रोड के तरफ भागने लगा जिसका पीछा कर पण्डरीपानी ईमलीटोली तिराहा चैक के पास बोलेरो वाहन घेराबंदी कर रोका गया।
दरअसल, वाहन में बैठे व्यक्तियों से उसका नाम पता पूछने पर सुखन राम चौहान ग्राम माकरचुंआ एवं वाहन चाहक का नाम ललित कुमार चौहान दोनों साकिनान माकरचुंआ थाना बागबहार जिला जशपुर का रहना बताया गया। वाहन को चेक करने पर पीछे सीट में रखे प्लास्टिक बोरी में ढककर रखा गया 04 कार्टून Central Provine नामक पौवा अंग्रेजी शराब एवं 03 कार्टून में किंग फिशर बीयर पाया जाने से आरोपी सुखन राम चौहान एवं ललित कुमार चौहान के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
फिलहाल, मौके पर आरोपी के कब्जे से कुल अंग्रेजी शराब 34 लीटर 560 एमएल कीमत 40,320 रूपये, किंग फिशर स्ट्रोंग बीयर 23 लीटर 400 एम.एल. कीमती 7,920 रूपये, जुमला लीटर 57.590 ली. कुल कीमती 48,240 रूपये जप्त किया गया एवं अवैध शराब परिवहन में उपयुक्त वाहन क्रमांक सीजी-14/सी/0276 एवं आरोपी के कब्जे से मोबाईल फोन को जप्त किया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 49/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर