रोहित यादव ( प्रतापपुर ) :- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला के प्रतापपुर ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोवर्धनपुर में हेरा-फेरी का गजब मामला सामने आया है। यहां दो-तीन वर्षों से एक अतिथि शिक्षिका कार्यरत है लेकीन आज तक शिक्षिका कभी भी विद्यालय नहीं पहुंची.. यदि हुई भी तो केवल अधिकारियों के दौरा वाले दिन उपस्थिति दर्ज करवाकर शिक्षा व्यवस्था पर एहसान किया है। इसका खुलासा किसी जांच में नहीं हुआ बल्कि एक छात्र नेता अंकुर पटेल ने किया है। इस बात से ही पता चलती है की सूरजपुर जिला के अधिकारी कितने ईमानदारी से काम कर रहे होंगे।
सरगुजा संभाग से तीन मंत्री और प्रदेश के मुखिया स्वयं आते हैं इस संभाग में जब शिक्षा व्यवस्था की स्थिति ऐसी है तो जरा अनुमान लगाइए प्रदेश की हालत कैसी होगी, आखिर एक छात्रनेता अंकुर पटेल इस बात का पता लगा लेते हैं और प्रिंसिपल, शिक्षा अधिकारी नेता-मंत्री किसी को इस बात की भनक नहीं लगती कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है..या फिर पैसों की हरा-फेरी में इनका भी कुछ कमीशन है, यह तो जांच का विषय है।
ऐसे हो रही थी हेरा-फेरी
शिक्षिका इतने दिनों से स्कूल नहीं पहुंची है, उसके जगह पर अनौपचारिक रूप से उन्होंने दूसरे व्यक्ति को बच्चों को पढ़ाने के लिए रख दिया.लेकिन जो बच्चों को पढ़ा रहे हैं उनके भर्ती प्रक्रिया में वो सभी गुणवत्ता के पैमाने पर खरा उतरते होंगे..बिल्कुल नहीं इसमें जितनी गलती शिक्षिका की है उससे बड़ी गलती अधिकारियों की है..लेकिन वे इतनी सफाई और आत्मविश्वास से इस घोटाले को अंजाम दे रहे थे इससे इनकी संलिप्तता इसमें साफ दिखाई देती है.. न जाने प्रदेश में और कितनी जगह ऐसी हेरा फेरी हो रही होगी।
प्रदेश सरकार ने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ न हो इसको रोकने के लिए जो भी जांच स्तर, निरीक्षण प्रक्रिया बनाई है वे सब। जमीनी स्तर पर नाकाम साबित हुई है। अब जनता और उन छोटे बच्चों की आँखें सरकार की ओर टक टकी लगाएं देख रही हैं कि उनके भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को क्या सजा मिलेगी..या इसमें नेताओं का ही संरक्षण प्राप्त है।
खैर उम्मीद अनुसार शिक्षा के इस बाजारीकरण पर पर्दा डाला जाएगा..इसमें भी अब लीपापोती करने के लिए रणनीति बनाई जायेगी और अधिकारी कहेंगे जांच होगी, हमें जानकारी नहीं थी और मामले को दबा दिया जाएगा। लेकिन तीन वर्षों से बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ का दोषी कौन कौन इसका सही आंकलन नहीं लगाया जाएगा।