Chhattisgarh News/रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। समय रहते मरम्मत पर ध्यान नहीं देने से कई सड़कों के साथ पुल-पुलिये बह गए हैं।
हालांकि, घरघोड़ा तहसील अंतर्गत कया पंचायत के मर्दन नाले पर बना पुल मिट्टी कटाव होने से बह गया। इससे आधा दर्जन गांव का संपर्क तहसील से कट गया। स्कूल, अस्पताल जैसे जरूरी सुविधाओं के लिए लोगों को जूझना पड़ रहा है। पीडब्लूडी विभाग द्वारा 1990 में बनावाए गए इस पुल का एक हिस्सा शुक्रवार की शाम से हो रही वर्षा की वजह से बह गया । यहां करीब 50 फीट लंबा-चौड़ा और सात फीट गहरा गड्ढा बन गया है।
ये भी पढ़ें-
वहीं, यह पुल घरघोड़ा से कया बस्ती, सिसरिंगा, कमतरा, तमतरा, सहसपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांव को जोड़ता है। पुल के जर्जर होने की शिकायत यहां के लोग अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से करते रहे हैं। लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने तथा रास्ता बंद होने की सूचना पर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और िस्थति का जायजा लेकर पानी अधिक होने पर पुल का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी। अधिकारी ने वर्षा थमने के बाद पुल का नए सिरे से मरम्मत कराने की बात कही है।
ये भी पढ़ें-
एक दर्जन से ज्यादा गांव प्रभावित
दरअसल, इस पुल का एक दर्जन से ज्यादा गांव के लोग उपयोग करते हैं। पुल के बह जान से लगभग तीन हजार की आबादी सीधा प्रभावित है। ग्रामीणों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। ग्रामीण इसके लिए अधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार बता रहे हैं। उनको कहना है कि समय रहते मरम्मत पर ध्यान देने से इस िस्थति का समाना नहीं करना पड़ता।
ये भी पढ़ें-
759.7 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज
फिलहाल, इस मौसम में रायगढ़ जिले में 23 अगस्त तक 759.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। 4.2 मिमी औसत वर्षा हुई है। रायगढ़ तहसील में 926.5 मिमी, पुसौर में 855.7, खरसिया में 730.2, घरघोड़ा में 756.9, तमनार में 715, लैलूंगा में 660.9, मुकडेगा में 701.2, धरमजयगढ़ में 612.1 छाल में 805.1 एवं कापू में 833.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें-
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर