Janmashtami in MP and Chhattisgarh News :- ”नैना ठारो-ठारो जमुना जी का पानी लागे…” मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम देखने को मिली.
बता दें, जहां एक तरफ श्री कृष्ण प्रकट हुए, वहीं दूसरी तरफ, श्री कृष्ण के भक्त फूलों की होली खेलते और खुशियां मनाते नजर आए. एमपी में सीएम हाउस से लेकर नर्मदापुरम, जबलपुर और शिवपुरी तक श्री कृष्ण के जन्म की धूम देखने को मिली. छत्तीसगढ़ में रायपुर और सरगुजा के लोगों में सबसे ज्यादा उत्साह दिखा.
ये भी पढ़ें-
नर्मदापुरम जन्माष्टमी पर निकाली गई भव्य जुलूस
वहीं, कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में भव्य आयोजन देखने को मिले. इसी तरह नर्मदापुरम में भी जन्माष्टमी की धूम दिखी. अंतरराष्ट्रीय पुष्टि मार्गिया वेशन्नव परिषद ने भव्य जुलूस निकाला. वहीं, जिले के सबसे बड़े मंदिर पिपरिया के बल्लभ सुखधाम में आज श्री कृष्ण के दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिली.
ये भी पढ़ें-
सरगुजा कृष्ण मंदिर में हुआ भव्य आयोजन
दरअसल, कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में राज्य परिवार के द्वारा निर्माण कराए गए कृष्ण मंदिर का पट खोला गया. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर कि यहां कृष्ण भगवान से श्रद्धालु जो भी मन्नत मांगते हैं, वह पूरी हो जाती है. यह मंदिर लगभग 100 साल पुरानी बताई जाती है. यह सरगुजा रियासत के राज्य परिवारों द्वारा इस मंदिर का निर्माण कराया गया था. यहां भी कृष्ण भक्तों के उत्साह का स्तर ही अलग था. लड्डू गोपाल के जन्म लेते ही सभी खुशी में झुमते-नाचते नजर आए.
ये भी पढ़ें-
रायगढ़ के श्री श्याम मंदिर में खास आयोजन
फिलहाल, विश्व में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. यूं लगा कि इस घोर कलयुग के समय में सचमुच सबके लाडले कान्हा है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से शहर के श्याम बगीची परिसर स्थित श्री श्याम मंदिर में अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा के विशेष मार्गदर्शन में भव्यता के साथ अनवरत पांच दिनों तक मनाया जा रहा है. जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है. श्री श्याम मंदिर और बनाए गए मनभावन पंडाल की खूबसूरती को देखकर लोग मुग्ध हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर