जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ के एक गांव में बीती रात 17 नग बकरी चोरी का मामला सामने आया है ।
आपको बता दें कि दूरस्थ गांव में बकरी चोरी का सिलसिला निरन्तर चालू है ग्रामीणों का आरोप है कि बकरी चोरी का मामला लगातार गांव में चल रही है और बहुत से शिकायत ग्रामीणों द्वारा थाने लेकर पहुंचते हैं लेकिन मानना यह है कि पुलिस प्रशासन हाथ में हाथ बांधकर खड़ी है और इस मामले पर आज तक एक भी कार्रवाई नहीं हुआ है मनोरा तहसील के ग्राम बलादर पाठ निवासी श्री राम यादव के बकरी शेड में रखे 17 नग बकरी को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार 11 नग बडा़ खश्शी और 6 नग बकरी आज रात लग भग 12 से 1 बजे के आस पास अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गये है बकरी मालिक का कहना है की परिवार पालन करने का एक आधार बकरी हीं था जो कि आज अपने आप में निसहाय महसूस कर रहा हूं।
फिलहाल जिले में एक से एक बड़ी चोरी का मामला सामने आ रहा है जिस पर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है गांव में चोरी के मामले में कमी हो सके ।