National Crime Desk : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. इस बीच घर में कोई नहीं था. जब मृतक के पिता ने अपने बेटे को देखा तो वह उसे अस्पताल ले गए। वहां पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, परिजनों ने इसे आकस्मिक मौत का मामला मानते हुए अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच मृतक के गले पर कुछ निशान मिले, यहीं से मामले में नया मोड़ आ गया.
लोकेंद्र कुशवाह की मृत्यु कैसे हुई?
हालांकि, एक ऐसा परिवार जहां सब कुछ ठीक था लेकिन अचानक लोकेंद्र कुशवाह नाम के शख्स की मौत हो जाती है. इस बीच पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी. जब पिता नंदलाल अपने बेटे के पास पहुंचे तो उसे अस्पताल ले गए जहां लोकेंद्र की मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद मृतक को घर लाया गया, जहां अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई. इसी बीच परिजनों को लोकेंद्र की गर्दन पर खरोंच के निशान दिखे। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया.
हत्या किसने की?
वहीं, पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए. पुलिस जांच में पता चला कि लोकेंद्र कुशवाह की हत्या उसकी पत्नी अंजलि कुशवाह, प्रेमी गौरव कुशवाह और चचेरे भाई नंदू ने की है। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
तुमने अपनी पत्नी को क्यों मारा?
दरअसल, लोकेंद्र कुशवाह गिरवाई थाना क्षेत्र में रहते थे. उनके परिवार में पिता और पत्नी अंजलि कुशवाह हैं। पूछताछ में पता चला कि हत्या से पहले लोकेंद्र की पत्नी ने अपने ससुर को बताया था कि उसके पति को सिरदर्द है, जिसके लिए उसने दवा लाने को कहा था. इसी बीच उसने कहा कि वह अपने जीजा के घर जा रही है। जब पिता दवा पीकर लौटे तो देखा कि घर की लाइट बंद है और बहू भी गायब है. जब उसके पिता ने उसे दवा देने के लिए जगाया तो लोकेंद्र ने कुछ नहीं कहा।
प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या
फिलहाल, अंजलि ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि लोकेंद्र और गौरव कुशवाह दोस्त थे। गौरव आर्थिक रूप से भी सक्षम था. हम एक दूसरे से प्यार करने लगे. जब लोकेंद्र को इन दोनों के बारे में पता चला तो उसने उन्हें मारने की योजना बनाई। अंजलि का कहना है कि उन्हें अपने कृत्य पर बिल्कुल भी पछतावा नहीं है.
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर