Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। प्रदेश के शहरी और ग्रमीण क्षेत्रों के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा नए-नए आयाम तलाशे जा रहे हैं।
वहीं, इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से कई योजनाएं भी चलाई जा रही है, जिसके साथ प्रदेश के ग्रमीण क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है। बीते दिन की प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा कबीरधाम जिले के कवर्धा विकासखंड के ग्राम गंगापुर पहुंचे। यहां उन्होंने गंगापुर समेत नवघटा, मोहगांव खैरझिटी कला, बानो, कोको, छाटा और ग्राम दलपुरवा के लोगों के साथ सीधा संवाद किया।
ग्रामीण क्षेत्रों का विकास
दरअसल, इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ग्रामीणों की मांग, समस्या और शिकायतों को सुना और उनकी मांगों को तुरंत पूरा करते हुए 1.91 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की घोषणा की। इनता ही ग्रामीणों की शिकायत पर बिजली और राजस्व के अधिकारियों को तुरंत सभी मामलों के समाधान का निर्देश दिया है। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि साय सरकार के काम में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना ही हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को तेज़ी से आगे बढ़ाने का कर रह है ताकि हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें।
राज्य में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा
फिलहाल, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अलग-अलग गांवों में आयोजित जनसंपर्क के दौरान कहा कि राज्य में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए महतारी सदन केंद्र एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि महतारी सदन से गांवों में विकास की नई लहर आएगी। इसके साथ ही इससे महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा यहां महिलाएं अपने सामूहिक मुद्दों पर चर्चा कर सकेंगी।
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर