Chhattisgarh News/बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना तर्रेम थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब चिनगेलुर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शिविर के सुरक्षाकर्मियों की एक टीम आईईडी का पता लगाने और उसे निष्क्रिय करने के लिए बारूदी सुरंगों को हटाने का अभ्यास कर रही थी।
वहीं, बारूदी सुरंगों को हटाने के अभ्यास के दौरान, सुरक्षा दल को प्रेशर आईईडी से जुड़ा एक तार मिला और बम का पता लगाने का प्रयास करते समय यह फट गया, जिससे पांच जवान छर्रे लगने से घायल हो गए। घायल जवानों को प्रारंभिक उपचार दिया गया और बाद में उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।
सीएएफ के 2 जवान मारे गए, दो घायल
दरअसल, इससे पहले 18 सितंबर को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के दो जवान मारे गए थे, और दो अन्य घायल हो गए थे, जब एक सहकर्मी ने बलरामपुर जिले में अपने शिविर में अपनी सर्विस बंदूक से गोलीबारी की थी। यह घटना राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर भुतही मोड़ क्षेत्र में स्थित सीएएफ की 11वीं बटालियन की ‘बी’ कंपनी में हुई थी।
फिलहाल, पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग के अनुसार, कांस्टेबल अजय सिदार ने अपनी इंसास राइफल से गोली चलाई, जिसके परिणामस्वरूप कांस्टेबल रूपेश पटेल की घटनास्थल पर ही तत्काल मौत हो गई। एक अन्य कांस्टेबल संदीप पांडे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। दो घायल जवानों, अंबुज शुक्ला और राहुल बघेल को कुसमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। शुक्ला को फिलहाल आगे के इलाज के लिए अंबिकापुर भेजा जा रहा है।
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर