बहराइच – जुमे की नमाज पढ़ते समय मस्जिद की छत गिरने से एक की मौके पर मौत लगभग एक दर्जन घायल ।जिलाचिकित्सालय में हो रहा है घायलो का इलाज। कोतवाली नानपारा के ग्राम पंचायत जुड़ा के खैरी पुरवा में पुरानी मस्जिद को शहीद कर नई मस्जिद का निर्माण किया जा रहा था। जिसका कुछ हिस्सा अभी शेष बचा था शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ते वक्त शेष बचा हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया जिससे नवाज पड़े रहे 8 लोग उस मलबे में दब गए जिसमें 52 वर्षीय मुलिम की मौके पर मौत हो गई सात अन्य घायल इशहाद पुत्र सिताबअली उम्र 32वर्ष, करामत अली पुत्र शरीफ अली उम्र 28 वर्ष,अनवर अली पुत्र किन्ना उम्र 35 वर्ष,नफीस उर्फ कल्लू पुत्र जबीउल्ला उम्र 25 वर्ष,इसराइल पुत्र समीउल्लाह उम्र 32 वर्ष मुस्लिम पुत्र मुख्तियार उम्र 40 वर्ष ,गोबरे पुत्र शकूर उम्र 60 वर्ष,निसार पुत्र यासीन उम्र 32 वर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया।गम्भीर घायल इरशद,अनवर अली , नफीस
इसराइल ,मुस्लिम को जिलाचिकित्सालय रिफर कर दिया गया जहाँ पर इरशाद की मौत हो गई ।जबकि अन्य घायलो का इलाज चल रहा है की जानकारी होते ही उप जिलाधिकारी अजीत प्रदेश पयागपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सिसोदिया नानपारा प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया प्रभारी निरीक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि मृतक मुलिम के भाई की तहरीर पर विधिक कार्यवाई की जा रही है।