आरोपी महिलायें उक्त चोरी की घटना घटित कर बस में बैठकर भाग रही थी,*
*⏺️ थाना आस्ता में आरोपी महिलाओं के विरूद्ध अप.क्र. 23/2022 धारा 379, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध।*
——00——
➡️घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी समीर कुजूर उम्र 42 साल निवासी नडार ने दिनांक 02.06.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह उक्त दिनांक के लगभग 03ः00 बजे अपनी पत्नी एवं कुछ पड़ोसियों के साथ घरेलू सामान की खरीदी करने हेतु पैसा लेकर साप्ताहिक बाजार आस्ता गया था। आस्ता बाजार में प्रार्थी 20 रू. का मिर्ची खरीदकर जेब में रखा और अपने दूसरे जेब से पैसा निकालकर दुकानदार को दिया, उसी समय प्रार्थी के फोन आने पर मोबाईल को जेब से निकाल रहा था, उसी दौरान उसे ज्ञात हुआ कि जेब में रखा 500-500 रू. के 07 नोट और 10-10 रू. के 03 नोट कुल रू. 3530 /- उसके जेब में नहीं था। प्रार्थी के पास में ही अन्य 02 महिलायें खड़ी थी वे भी मिर्ची खरीदे और उक्त दोनों महिलायें तुरंत वहां से चल दिये। प्रार्थी को शंका हुई कि उक्त दोनों महिलायें ही प्रार्थी के पैसा को चोरी की हैं, तब वह उन्हें ढूंढने के लिये बाजार से बाहर निकला। उक्त दोनों महिलायें दौड़कर एक बस में बैठ गई। प्रार्थी द्वारा उक्त महिलाआयें से अपने पैसे के संबंध में उनसे पूछने पर वे सही जवाब नहीं दे रहे थे। बस के एजेंट ने थाना आस्ता स्टॉफ को फोन कर सूचना दिया। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर उक्त महिलाओं के थैला को चेक किया गया तो उनके थैला में प्रार्थी का पूरा रकम कुल रू. 3530 /- मिलने पर उक्त रकम को जप्त कर महिला पुलिस की उपस्थिति में उन्हें अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में उक्त महिलाओं ने चोरी करने के उद्देश्य से आस्ता बाजार में आना बताये। *आरोपी महिला 1-सुगन्ती बाई उम्र 38 साल एवं 2-शीतला गिरी उम्र 30 साल* का कृत्य धारा 379, 34 भा.द.वि. का पाये जाने पर उन्हें दिनांक 02.06.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी किये रकम को बरामद करने में उप निरीक्षक बंशनारायण शर्मा, स.उ.नि. शिरद साय पैंकरा, आर. 679 रूबेन तिग्गा, म.आर. 121 अल्पना एक्का की सराहनीय योगदान रहा।
——00——