जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में रविवार को जतरा मेला ठेकेदार रिशु केशरी के द्वारा अन्यत्र जगह मेला लगाने को लेकर ग्राम पंचायत भवन में पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया गया था यहां तक कि सचिव के द्वारा वीडियो बनाने पर सचिव के हाथ से मोबाइल भी छीनने का मामला सामने आया था, तथा अभद्रता की गई थी ।
यहां देखें वीडियो
इस मामले में सचिव संघ ने आज थाने पहुंचकर आरोपी ठेकेदार के खिलाफ धारा 221,121(1),132,296,351(2) के तहत FIR दर्ज करा दिए हैं साथ ही कड़ी कार्यवाही की मांग भी किए हैं ।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष में वार्षिक जतरा मेला का आयोजन ग्राम पंचायत सन्ना में किया जाना है जिसके लिए नियमों के अनुरूप बोली लगाई गई ग्राम पंचायत सचिव राजेंद्र यादव ने बताया कि जिसके बाद जगह का निर्धारण भी ग्राम पंचायत के द्वारा शासकीय भूमि पर कर दी गई चूंकि पूर्व में लगने वाले मेला स्थान (भूमि) विवादित है तथा किसी को निजी भूमि है जिसपर मेला लगाने की मनाही है इसलिए पंचायत ने इस बार अन्यत्र जगह जहां शासकीय भूमि है तथा ग्राम पंचायत के अधिग्रहीत भूमि है वहां मेला जगह निर्धारित किया, लेकिन ठेकेदार रिशु केशरी पहले वाले विवादित भूमि पर मेला लगाने हेतु अड़ गया जिससे ग्राम पंचायत भवन में विवाद की स्तिथि निर्मित हुई, इस विवाद के बाद सचिव के साथ ठेकेदार की जमकर झूमाझटकी हुई, अंततः संघ ने आज रिशु केशरी के खिलाफ सन्ना थाने में FIR दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग किए हैं ।