रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा/ सुबह सियार ने किया हिरण का शिकार
छुरिया नगर के बांस प्लांट में आज सुबह 7 बजे हिरण विचरण करते हुए घात लगाकर बैठे सियार ने अचानक हिरण के ऊपर हमला कर दिया सुबह सैर में निकले नगरवासियों वन कर्मचारियों , ने देखा सियार हिरण ऊपर हमला कर दिया है वन कर्मचारियों द्वारा हिरण को बचाने के लिए दौड़े सियार लोगों आता देखें भाग खड़ा हुआ तब तक हिरण मार चुका था , वन कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों एंव पशु चिकित्सा डां उपासना चन्द्राकार को सूचना देकर पोस्ट मार्टम कराकर मृत हिरण का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया ।