धर्मांतरण को लेकर धमतरी सनातन सेना ने पैदल मार्च कर हल्ला बोला है..गौरवतलब हो बीते कुछ दिन पहले पोटियाडीह का एक लिनेश साहू नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था,,,युवक ने आत्म करने से पहले अपने मोबाइल एप पर स्टेट्स लगाकर अपने समस्या को बया किया था,,,स्टेटस पर यह लिखा था कि उनकी बीवी साल ससुर साली ईसाई धर्म अपनाने के लिए बेहद जोर डाल रहे थे जिससे तंग आकर आत्मघाती कदम उठा लिया ..इधर घटना के बाद हिंदुओं में खासा रोष देखने को मिला है बुधवार को सनातन सेना ने शहर के मकई चौक से लेकर sdm कार्यालय तक पैदल मार्च निकाल कर विरोध जताया और राज्य सरकार के नाम से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने को ज्ञापन सौंपा है…।