GPM से कृष्णा पांडेय की रिपोर्ट: /संकुल स्तरीय खेलकूद में वक्ताओं ने कही-खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है स्वस्थ शरीर से ही प्रतिभाओं में निखार आता है।
रुमगा-पथर्रा संकुल में संकुल स्तरीय खेलकूद के समापन अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने पुरस्कार वितरण किया।
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही:-जीपीएम जिला कलेक्टर आदेशानुसार एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी मरवाही आदेशानुसार संकुल स्तर पर खेलकूद का आयोजन किया गया।संकुल स्तरीय खेलकूद के समापन समारोह के मुख्य अतिथि रतन केशरवानी (कांग्रेस सेवा दल प्रदेश सचिव व एन सी आर यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष),विशिष्ट अतिथि कृष्णा पाण्डेय जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास कमेटी,कौशिल्या कैवर्त जनपद सदस्य,बुधवरिया बाई सरपंच मड़ई, विजय बघेल उपाध्यक्ष HRDC,इन्द्रपाल तिवारी प्रवक्ता एवं भाजपा नेता,HRDC कोषाध्यक्ष एवं भाजपा नेता गया प्रसाद तिवारी,सीताराम कैवर्त जिला भाजपा कार्य समिति सदस्य,इतवार सिंह ओट्टी सेखवा सरपंच प्रतिनिधि व भूतपूर्व सरपंच,शुभम गुप्ता, डी के ग्वाल ,जीतन कैवर्त,त्रिलोक सिंह सलाम पूर्व संकुल प्रभारी ने समापन कार्यक्रम में अध्यक्षता की।इस खेलकूद में रुमगा और पथर्रा संकुल अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत के खिलाड़ी पंचायत स्तर पर खेलकूद में विशेष स्थान बनाकर चयनित हुये और संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनकर जीत हासिल कर अपने पंचायत का नाम रोशन किये।इस खेलकूद में आयोजनकर्ता खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सुबह 6 बजे
से 10 बजे तक एवं सायंकालीन समय में खेल को सम्पन्न कराया ।गाँव स्तर के प्रतिभावान खिलाडियों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर संकुल में एक अमिट छाप छोड़ी है और दुगुने उत्साह के साथ विकासखण्ड व जिला स्तर पर अपना स्थान बनाने के लिए प्रयासरत हैं इस खेल में पथर्रा,सेखवा,रुमगा,मटियाडांड के हुनरबाज खिलाड़ी शामिल होकर खेलों के प्रति अपनी रूचि दिखाई है।खेल गतिविधियों में मुख्य रूप से कबड्डी बालक बालिका वर्ग,खो-खो बालक बालिका वर्ग, क्रिकेट,बैडमिंटन,दौड़ 400 मीटर बालक बालिका वर्ग शामिल रहा जिसमें फाइनल मैच कबड्डी बालिका वर्ग में पथर्रा विजेता और सेखवा उपविजेता स्थान प्राप्त किया।क्रिकेट रुमगा और पथर्रा के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें पथर्रा प्रथम विजेता और रुमगा द्वितीय उपविजेता स्थान प्राप्त किया।बालक वर्ग कबड्डी में सेखवा प्रथम विजेता और उपविजेता रुमगा द्वितीय स्थान प्राप्त किया।खो खो बालक वर्ग में विजेता सेखवा उपविजेता पथर्रा,खो खो बालिका वर्ग में विजेता पथर्रा एवं उपविजेता सेखवा रहा।दौड़ 400 मीटर बालक वर्ग में प्रथम सूरज कँवर, द्वितीय रोहित कुमार, तृतीय सूरज केंवट,दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम वर्षा रानी, द्वितीय कविता,तृतीय प्रीति मार्को स्थान प्राप्त किये। गौरतलब है कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पंचायत पदाधिकारियों के साथ साथ शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को विशेष जिम्मेदारी प्रदान की गई थी।संकुल स्तर के सभी शिक्षकों ने खेलकूद सम्पन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है साथ ही मड़ई सेखवा पथर्रा के सरपंच ने पंचायती सहयोग प्रदानकर प्रतियोगिता को आकर्षक बनाते हुए खिलाडियों के उत्साहवर्धन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कृष्णा पाण्डेय ने कहा खेल हमारे लिए बहुत जरूरी है स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग होता है खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है।हमारी कमेटी की शुभकामनाएं आप लोगों के साथ है आप संकुल से आगे बढ़कर विकासखण्ड और जिले में अपनी एक पहचान बनायें।भाजपा नेता गया प्रसाद तिवारी ने कहा कि आदमी खेलकूद के माध्यम से बहुत आगे बढ़ सकता है। शिक्षा भी जरूरी है लेकिन खेलकूद से व्यक्ति स्वस्थ रहता है स्वस्थ शरीर से ही प्रतिभाओं में निखार आता है खिलाड़ी संकुल से आगे बढ़कर जनपद और जिले में बेहतर प्रदर्शन करें।
मुख्य अतिथि की आसंदी से रतन केशरवानी ने कहा कि ग्रामीण अंचल में बहुत ऐसे खिलाड़ी रहते हैं जिन्हें सही अवसर मिलने पर बहुत आगे बढ़ जाता है राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक भी खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन करते हैं और अपने क्षेत्र की एक पहचान बनाते हैं।आज लोगों को एक अच्छा अवसर मिल रहा है कि पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक के खेलकूद आयोजन में खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं को सामने ला सकें।खेल में अनुशासन और धैर्यता बहुत जरूरी है।खेल से ही व्यक्ति में नेतृत्व क्षमता,निर्णय लेने की क्षमता,संघर्ष,अनुशासन आदि सद्गुणों का विकास होता है।
इस खेलकूद को सफल बनाने में सभी सरपंच,उपसरपंच,सचिव,शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम को व्यवस्थित कर सफल संचालन बलराम तिवारी शिक्षक ने किया एवं आभार प्रदर्शन कमल किशोर देवांगन संकुल समन्वयक पथर्रा ने किया।