कोरिया:- कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक लेते हुए विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को गति देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने धान खरीदी प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए विपणन अधिकारी और राइस मिलर्स को धान उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केंद्रों की जानकारी हर शनिवार ऑनलाइन अपडेट करने को कहा। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त हमाल और मजदूरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही अवैध धान के परिवहन और भंडारण पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन और सौर ऊर्जा कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने जिले के हर घर में नल से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के कार्य में तेजी लाने को कहा। उन्होंने अधूरे सौर ऊर्जा कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने और पीएम सूर्य घर योजना के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
कलेक्टर ने जाति-निवास प्रमाण पत्र वितरण की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के प्रमाण पत्र समय पर बनाने तथा दस्तावेजों की कमी होने पर पालकों से संपर्क करने के निर्देश दिए।
राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने बंटवारा, नामांतरण और फौती जैसे प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। जनदर्शन, पीजी पोर्टल और जन समस्या निवारण शिविरों में आए आवेदनों पर तेजी से कार्य करने के भी निर्देश दिए।
आज जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर के समक्ष आवेदकों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं। कलेक्टर ने सभी आवेदनों को तत्काल संबंधित अधिकारियों को सौंपकर समय-सीमा के भीतर समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।