मोहला: सत्र 2025-26 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु संशोधित सूचना जारी की गई है। संशोधित तिथियां ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि 11 नवंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024, रात्रि 11:59 बजे तक त्रुटि सुधार की अवधि 1 जनवरी से 8 जनवरी 2025 है, इसी प्रकार प्रवेश परीक्षा की तिथि 16 फरवरी 2025, दिन रविवार को आयोजित होगा।
विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र संबंधित विकासखंड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मोहला एवं मानपुर में संपर्क कर निर्धारित समयावधि में निशुल्क भरे जा सकते हैं। कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु नियमावली एवं प्रवेश नीति 2025-26 का अवलोकन एवं ऑनलाइन पंजीयन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर किया जा सकता है।