जशपुर नगर — प्रदेश के मुखिया यश्श्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा हर क्षेत्र में धुंवा धार विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है जीससे जनता में खुशी की लहर दौड़ने लगी है वही दूसरी ओर जशपुर जैसे पिछड़े क्षेत्र में विनय भगत के रूप में युवा चेहरा के विधायक बनने के बाद हर वर्ग में विकास की उम्मीद जगी उनके उम्मीदों में खरा उतरने विधायक श्री विनय भगत दिन रात उनके सुख दुख में खड़े रहकर उनकी समस्याओ का निराकरण कर रहे है । विधायक श्री विनय भगत जी के मृदुभाषी और कार्यकुशलता से जनता के बीच काफी लोकप्रिय हो गए इन्ही कारणों से आम जनता में काफी उत्साह है जिसके कारण सैकडो महिला पुरुष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे है इसी तारतम्य में 38 महिला पुरुष ने जशपुर विधायक विनय भगत की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेते हुए कांग्रेस प्रवेश किया । विधायक श्री विनय भगत ने सभी 38 महिला पुरूषों को कांग्रेस चिन्ह गमछा पट्टी एवम पुष्प गुच्छ देकर कांग्रेस परिवार में शामिल करा कर सदस्यता दिलाई ।
उक्त अवसर पर विधायक विनय भगत जी ने कांग्रेस परिवार में शामिल हुए सभी सदस्यों अभिनंदन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा हमे हर धर्म समाज को आगे लाकर समाज को विकास के मुख्यधारा से जोड़ना है जिस प्रकार प्रदेश के यश्श्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हर वर्ग,पंथ,किसान,मजदूर,व्यापारी,गरीब, कमजोरों को विकास के पथ पर ले जाने का कार्य कर रहे उसी प्रकार हमे भी जशपुर की जनता को विकास के रास्ते पर लेकर जाना है जिसमे आप सभी की सहभागिता होगी । कांग्रेस प्रवेश कार्यक्रम में जिला महामंत्री श्री संजीव भगत,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया,ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण जशपुर मनमोहन भगत,ब्लॉक महामंत्री सतीश गुप्ता,अंशुल गुप्ता,मंगल पाण्डेय,अरुण राम,सुनीता कौर,श्रीमती वर्मा,जनपद सदस्य दिनेश्वर भगत,सरपंच अभय भगत,आरिफ खान,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।*