जशपुरनगर:- जिस पत्थर पर हाथ रख दें वो सोना बन जा रहा हो! ठीक उसी तरह इस समय जशपुर के युवा एवं लोकप्रिय विधायक विनय भगत की मेहनत ला रही रंग वे लगातार क्षेत्र की विकास के लिए दिन रात एक करके अपने विधानसभा क्षेत्र की तक़दीर के साथ साथ तश्वीर भी बदलने में सफल होते नजर आ रहे हैं। लगातार अपने संवेदनशील कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में रहने वाले विधायक विनय भगत के अथक प्रयास से लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2021-2022 के बजट में शामिल जिला जशपुर के करमटोली-कोड़गाकोना मार्ग ईब नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पंहुँच मार्ग निर्माण कार्य के लिए विधायक विनय भगत की मेहनत रंग लाई है। उच्च स्तरीय निर्माण कार्य के लिए प्रशासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है जिसका कुल लागत है 4 करोड़ 51 लाख 96 हजार रुपये। यह स्वीकृति वित्त विभाग के जावक क्रमांक 572/सी.एन. 19-0005/बजट-2/ वित्त/चार/.2022 द्वारा प्राप्त सहमति अनुसार जारी की गयी है।
दरअसल इस कार्य की मांग विधायक ने मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री से की थी जिसको 21-22 के बजट में शामिल भी कराया था जिसकी आज छत्तीसगढ़ सरकार लोक निर्माण के द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। और अब क्षेत्र के लोगों की बहुत ही पुरानी मांग पूरी तरह से पूरा करते हुए जशपुर विधायक विनय भगत ने क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है। कम से कम समय मे अपना छाप छोड़ने में सफल नजर आ रहे जशपुर के विधायक विनय भगत महज 3 बरस में कई बड़े बड़े कार्य अबतक जशपुर के इतिहास में कोई विधायक किया है तो स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा विनय भगत का नाम क्योंकि अबतक जितने भी विधायक आये अपने दम पर कभी इतने बड़े बड़े कार्य नही किये हैं इसका उदाहरण सबके सामने दिखाई दे रहा है। जशपुर विधायक श्री भगत ने कहा इस बड़े बजट कार्य की स्वीकृति प्रदान करने के लिए मैं मुख्यमंत्री विकास पुरुष श्री भूपेश बघेल एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू एवं हमारे ऊर्जावान प्रभारी मंत्री उमेश पटेल का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मेरी मांग को अंततः स्वीकृति दे दी है साथ मे विधायक विनय भगत ने क्षेत्रवासियों को इस बड़ी सौगात के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।