GPM से कृष्णा पाण्डेय की खबर
GPM:- मरवाही के करहनिया ग्राम से करीब 25/30लोगो ने अपनी शिकायत ले कर मरवाही बिधायक डॉ के के ध्रुव जी से मुलाक़ात की एवं अपनी समस्या बताई.
मामला ग्राम करहनिया का है. जहा रामसूरत नामक व्यक्ति ने गांव मे अपनी दबंगई दिखाते हुए करीब 20se25एकड़ शासकीय भूमि को कब्ज़ा कर लिया है. तथा गांव मे गौचर व अन्य संसाधनों से ग्रामीण वंचित है. कुछ कहने पर उची पहुंच का रौब बताता है. जिससे ग्रामीण त्रस्त हो कर मरवाही बिधायक डॉ ध्रुव से इसकी आप बीती बताई तथा समस्या से निजात दिलाने को कहा. जिसकी जानकारी मिलते ही विधायक डॉ ध्रुव ने तत्काल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही को इसकी सूचना डी तथा तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए.
Ibn 24 न्यूज़ के संवाददाता ने डॉ ध्रुव से छेत्र मे बाधित वर्षा के बारे मे पूछा तो उन्होंने कहा की मेरे द्वारा शासन को इसकी जानकारी दे डी गई है अभी 8अगस्त को पुनः रायपुर जा कर इस सम्बन्ध मे विस्तार से चर्चा कर शासन द्वारा निर्धारित मुआवजा दिलाने मे पूरा कम करेंगे तथा छेत्रीय लोगो को समस्या से निजात दिलाने मे हम प्रति बद्ध है