जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले में गौ तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार कहीं न कहीं गौ तस्करी का रोज नए नए मामले सुनने देखने को मिल रहे हैं इसी तारतम्य में आज देर रात्रि 7 मवेशियों से भरा पिकप को ग्रामीणों ने पंड्रापाठ पुलिस के हवाले किया है ।
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें
स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक पंड्रा पाठ थाना क्षेत्र के घोर डेगा में रात के करीब 2:00 बजे ग्रामीणों ने 7 मवेशियों से भरा पिकअप क्रमांक up 64bt 1988 को ग्रामीणों ने पंडरा पाठ चौकी पुलिस के हवाले किया है ।
ग्रामीणों के पूछने पर तस्कर ने बताया कि सभी मवेशी पत्थल गांव चरखा पारा से लेकर शंकर गढ़ ले जा रहे हैं । जिसके बाद ग्रामीणों ने रात को ही पुलिस को सूचना किया पुलिस भी मौके पर पहुंच कर पंचनामा बनाकर मवेशी व पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है एवं आगे की कार्रवाई कर रही है
तस्करी करने वाले व्यक्ति का नाम – रामप्रसाद निवासी शंकरगढ़ सरगां वां