जशपुर दुलदुला:- पूरे देश मे अभी स्वतंत्रता सप्ताह के रूप में 11 से 17 अगस्त तक तिरंगा दिवस मनाया जा रहा है जिसमे प्रत्येक घरों, स्कूलों, शासकीय कार्यालयों में तिरंगा झंडा पूरे सम्मान के साथ फहराना है साथ ही सम्मान के साथ उतारना भी है ,, और ऐसा ही हो रहा है लेकिन जशपुर जिले के दुलदुला विकास खंड में जस्ट इसके विपरित तस्वीर सामने निकल कर आ रही है जहां राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया जा रहा है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जशपुर जिले के दुलदुला विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झरगांव के शासकीय उन्नयन प्राथमिक शाला झर गांव का है स्कूल में 11 अगस्त को झंडा फहराया गया था लेकिन 14 अगस्त को ग्रामीणों ने देखा कि तिरंगा झंडा गिरा हुआ है ग्रामीणों ने तत्काल अपनी कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए झंडे को सीधा खड़ा किया , , तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा कैसे लापरवाही पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया था जिसके कारण झंडा 14 अगस्त को ही गिर गया हालांकि 14 अगस्त को दिन रविवार था स्कूल छुट्टी भी थी लेकिन शिक्षकों को ये ध्यान रखना चाहिए कि हम स्कूल प्रांगण में झंडा फहराए हैं ।
वहीं इस मामले में हमने अधिक जानकारी के लिए BEO , सचिव व सरपंच से संपर्क करने की कोशिश कि लेकिन उनके द्वारा कॉल का जवाब नहीं दिया गया ।
अब देखना होगा कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग लापरवाह शिक्षक पर क्या कार्रवाई करती है