दुलदुला 26 अगस्त । छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन रायपुर के प्रांतीय आहवान पर आज दिनांक 26 अगस्त को तहसील कार्यालय परिसर मंगल भवन, दुलदुला धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के संरक्षक श्री लक्ष्मण राठिया, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, दुलदुला, फेडरेशन के जिला महामंत्री, श्री राजेश अम्बस्त, वाहन चालक संच के प्रांतीय सचिव श्री विद्याचरण सिंह ने आज आंदोलनरत अधिकारी और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस महाआंदोलन में 104 शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों के संगठन का समर्थन प्राप्त है हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के मार्ग पर चलकर सतत संघर्ष करना है। हम सभी एकजुट होकर इस लड़ाई में जरूर सफल होंगे ।
श्री राठिया ने शेरो शायरी और गुरू देव रविन्द्रनाथ टैगोर के गीत एकला चलो एकला चलो एकला चलो रे….. गाकर संघर्षरत आंदोलन कारियों में जोश और उत्साह भर दिया । श्रीमती गायत्री देवता ने शिवमंगल सिंह सुमन के गीत और छत्तीसगढ़ी गीत थाली के दिया जलत न ई ये ….आऊ भूपेश कका सुनत न ई…..गाकर शमा बांधा और हजारों की संख्या में बैठे लोगों को ताली बचाने के लिए विवश कर दिया । आज पाँचवे दिन के आंदोलन को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष श्री सजिन महतो, छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष श्री नवनीत नारंग, शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री जगलाल राम भगत ने संबोधित किया । आंदोलन का सफल संचालन एवं नेतृत्व फेडरेशन के अध्यक्ष एवं ऊर्जावान कर्मचारी नेता श्री नेहरू सोनी ने और आभार प्रदर्शन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री ओडिल मिंज ने किया । प्रतिदिन की तरह आंदोलन की शुरुआत एवं समापन छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना राजगीत के साथ हुई । उक्ताशय की जानकारी मीडिया प्रभारी श्री भुवनेश्वर सूर्यवंशी ने दी ।