जशपुर नगर–जिला प्रशासन द्वारा संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान में जशपुर जिले के पात्र उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर भर्ती परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।इस हेतु नव संकल्प शिक्षण संस्थान में पंजीयन आरम्भ हो चुका है।जिला शिक्षा अधिकारी ने जशपुर जिले के युवाओं को अधिक से अधिक पात्र उम्मीदवारों को प्रशिक्षण में शमील होने हेतु प्रेरित किया है। भारतीय सेना का गौरवशाली हिस्सा बनने के लिए जशपुर जिले के पात्र उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर के रूप में स्वर्णिम अवसर प्राप्त होने जा रहा है। जो प्रतिभागी सफलता पूर्वक ऑनलाइन पंजीयन करा चुके हैं।उन सभी को प्रवेश पत्र शीघ्र ही जारी किये जायेंगे। यह भर्ती रैली नया रायपुर में 13 नवम्बर से 22 नवम्बर 2022 के बीच आयोजित होने जा रहा है।।आयोजन स्थल की जानकारी प्रवेश पत्र में उपलब्ध कराई जाएगी 01 अकटुबर 1999 से लेकर 01 अप्रैल 2005 तक कि जन्मतिथि वाले उम्मीदवारों को इस भर्ती में शामिल किया जा रहा है।पात्र उम्मीदवारों को सेना भर्ती रैली कार्यालय रायपुर द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार प्रवेश पत्र पंजीकृत ईमेल द्वारा 01 नवम्बर से 05 नवम्बर 2022 तक भेजे जाएंगे ।इसके अंतर्गत अग्निवीर सामान्य डयूटी, अग्निवीर अनुसूचित जनजाति सामान्य डयूटी,अग्निवीर क्लर्क,स्टोर/तकनीकी,अग्निवीर ट्रेड्स मैन 8वीं एवम 10 वीं पास के पद शामिल हैं। जशपुर के युवाओं के लिए कम समय मे एक बेहतर अवसर देश के गौरवशाली सेना का हिस्सा बनने का अवसर है। यह सेवा की कुल अवधि 4 वर्ष की होगी। भर्ती कार्यालय में जारी सेवा शर्तों के तहत पहले साल में वेतन प्रतिमाह के आधार पर 30000 एवम अग्निवीर सेवा शर्तों के तहत अन्य भत्ते दूसरे साल तीसरे एवम चौथे वर्ष मे क्रमश 33000,36000 एवम 40000 सहित इस सेवा के तहत नियमानुसार अन्य भत्ते देय होंगे। 4 वर्ष की सफलतापूर्वक सेवा के पश्चात एकमुश्त 5 लाख 2 हज़ार की राशि भारत सरकार द्वारा एवम ब्याज की राशि मिलाकर कुल 10 लाख 4 हज़ार देय होगा। परीक्षा की तैयारी से सम्बंधित अन्य मार्गदर्शन नव संकल्प संस्थान जशपुर नगर में प्राप्त कर सकते हैं। पंजीयन हेतु संस्थान में 9479240003 एवम 8770577384 पर कार्यालयीन समय मे सम्पर्क किया जा सकता है।