संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर : तहसील साहू संघ तिल्दा के बुडेरा परिक्षेत्र का बैठक हुआ संपन्न जिसमे कई सामाजिक प्रकरणों का सुनवाई (निराकरण)किया गया एवं हमारे तहसील साहू संघ के अध्यक्ष सम्माननीय पोषण साहू के द्वारा अन्य सामाजिक विषयों पर चर्चा किया गया जिसमें उपस्थित महासमुंद जिला अध्यक्ष धरम दास साहू पिथौरा तहसील साहू संघ के अध्यक्ष भुरकोनी परीक्षेत्र के अध्यक्ष महानदी समोदा परिक्षेत्र के अध्यक्ष एवं अन्य परीक्षेत्र का पदाधिकारी उपस्थित थे हमारे तिल्दा तहसील के उपाध्यक्ष गिरेंद्र साहू संरक्षक भूषण साहू सचिव डागेश्वर साहू,सह सचिव जीवन साहू,कोषाध्यक्ष डॉ शिवकुमार साहू,अंकेक्षक (Aditer)खिलेश साहू बुडेरा परिक्षेत्र संरक्षक आरडी साहू अध्यक्ष मनीराम साहू,उपाध्यक्ष किशन साहू, शत्रुघ्न साहू,महिला उपाध्यक्ष मेनका साहू सचिव सुरेश कुमार साहू,दशरथ साहू नरेंद्र कुमार साहू,पूनम साहू गुहा राम साहू पूरन लाल साहू,किरना परीक्षेत्र अध्यक्ष पवन साहू नाथू साहू गोविंद साहू,सरारी परीक्षेत्र के कोषाध्यक्ष भागबली साहू रायखेड़ा परीक्षेत्र के संरक्षक शत्रुहन प्रसाद साहू,अध्यक्ष रमेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष हरीराम साहू युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष योगेंद्र साहू, उपाध्यक्ष सोनू साहू सचिव योगेश साहू,विजय साहू,बुडेरा परीक्षेत्र के समस्त ग्राम प्रमुख एवं समाज सेवक रामनाथ साहू देवानंद साहू और साहू समाज के सभी लोग उपस्थित रहे l