जशपुरनगर:- जशपुर विधायक विनय भगत हर मंगलवार अपने निवास में विधायक जनदर्शन रखकर लोगों की समस्याओं से रूबरू होते हैं। बता दें जशपुर विधायक विनय भगत सप्ताह में 1 दिन हर मंगलवार फूल समय अपने निवास में रह कर लोगों की समस्याओं से अवगत होते हैं। वहीं आज भी अपने निवास पर लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुनकर कई अधिकारियों को लगाई फोन और अपने निवास बुलवाकर ग्रामीणों की समस्या को त्वरित निराकरण की बात कही। इस दौरान झरगांव पंचायत अंतर्गत ग्राम तुतटोली के दर्जनो ग्रामीण विधायक जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर आये जिसमे उनकी प्रमुख समस्या थी सप्ताह भर से अंधेरा है उनका गांव ट्रांसफार्मर खराब की वजह से अंधेरे में रहना पड़ रहा है। जैसे ही विधायक श्री भगत को यह बताई गई विधायक विनय भगत ने कहा अरे ऐसे कैसे इतना दिन बाद आ रहे हैं बताने कॉल कर दिया होता अब तक ट्रांसफार्मर लग चुकी होती और लगे हाथ विधायक श्री भगत ने अधिकारी को फोन कर कल तक ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए निर्देशित किया। जिससे ग्रामीण विधायक का धन्यवाद ज्ञापित भी की।
यूं तो जशपुर विधायक विनय भगत के निवास में हर रोज सुबह से ही सैकड़ों लोगों की जमावड़ा होती है अपनी समस्याओं को लेकर विधायक के दरबार पहुंचकर उनका निराकरण भी कराते हैं लेकिन विधायक विनय भगत पूरे दिन क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए एक निश्चित दिन तय की है जो हर मंगलवार को वे अपने ही निवास में लोगों की समस्या सुनेंगे विधायक जनदर्शन के रूप में यह लोगों को अपनी समस्याओं को बताने का उसे निराकरण कराने का दिन होता है जिसमें विधायक पूरे दिन अपने कार्यालय में ही मौजूद रहते हैं। विधायक का कहना है विधायक जनदर्शन में आकर किसी का समाधान न हो ऐसे हो नही सकता भले किसी कार्य मे विलम्ब होती है लेकिन समाधान होना निश्चित है लोग आज विधायक जनदर्शन से काफी खुश हैं उसका प्रमुख वजह है उनके समस्या का समाधान होना।
जनदर्शन के दौरान हल्की बारिश के बीच क्षेत्र से आये युवा संगीत कलाकारों का बढ़ाया मनोबल और उनके साथ झूमते नजर आए विधायक विनय भगत इस दौरान क्षेत्र से आये लोग भी तालियों के साथ विधायक का साथ दिया।