Bhuneswar nirala
रायगढ़:- बेकाबू मोटर सायकिल की चपेट में आने से एक ग्रामीण इस कदर जख्मी हुआ कि सिम्स में सघन इलाज के बाद भी उसकी जिंदगी खत्म हो गई। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर किसी बेगुनाह की बलि चढऩे का यह मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जोबी चौकी अंतर्गत ग्राम कटौद में रहने वाला कुमार सिंह राठिया आत्मज भोजराम की मोटर सायकिल (क्रमांक-सीजी 13 एम 3726) से विगत माह बर्रा होते हुए खम्हार की तरफ जा रहा था। इस दौरान मुख्य मार्ग मोड़ के पास अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक बाईक चलाने से गांव का ही समारू राम पिता बल्लभ सतिया (44 साल) उसकी गिरफ्त में आकर ऐसे गिरा कि उसके सिर, दाहिने पैर और मुंह के अलावे शरीर के अन्य हिस्से चोटिल हो गए।राहगीरों ने खून से लथपथ समारू को देख 112 नंबर डायल करते हुए दुर्घटना की सूचना दी तो एम्बुलेंस से उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत में निरंतर गिरावट को देख बिलासपुर रेफर किया गया। तदुपरांत, समारू की जान बचाने के लिए फिक्रमंद परिजनों ने उसे बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में दाखिल कराया। फिर भी चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद जीवन और मृत्यु के बीच गंभीर रूप से सांसें लेने वाले ग्रामीण ने आखिरकार दम तोड़ दिया। ऐसे में बिलासपुर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए केस डायरी भेजी। वहीं, बिलासपुर से इस सडक़ हादसे की मर्ग इंटिमेशन आने पर खरसिया पुलिस अब बेपरवाह मोटर सायकिल चालक कुमार सिंह राठिया के खिलाफ भादंवि की धारा 304 ए का मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए जांच पड़ताल कर रही है।