रायपुर,मंदिरहसौद थाना क्षेत्र में गॉव-गॉव में खुलेआम शराब की अवैध बिक्री व्यापक स्तर पर
छत्तीसगढ़ में अवैध शराब की बिक्री को लगाम लगाने के लिए सरकार ने एक सख्त कदम उठाया है। इस कदम के अनुसार प्रदेश में शराब बेचने वाली ठेकेदारी व्यवस्था को खत्म किया गया और सरकार खुद आबकारी विभाग के जरिए शराब बेच रही है। यह कदम मंदिरहसौद थाना छेत्र के गांवों में उल्टी दिशा में चल रही है। हालात ऐसे हो गए है कि पहले के अपेक्षा अब गांवों में अवैध शराब की बिक्री और अधिक बढ़ गई है। इसी कड़ी में चंदखुरी फार्म अवैध शराब बिक्री का गढ़ बन गया है जहाँ चौबीसो घंटे निरंतर अवैध शराब की बिक्री शासकीय रेट से कम मे की जा रही दूसरे राज्यों से यहाँ शराब मगा कर की जा रही है अवैध बिक्री,जिससे शासकीय राजस्व का भी नुकसान हो रहा है,साथ ही साथ छेत्र की जनता में नाराजगी देखने को मिली।