जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले में लगातार जनसंपर्क कर विपक्षी पार्टी को करारा जवाब देने वाले विधायक विनय भगत आज सन्ना में 10 लाख की लागत से बनने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए सामूदायिक भवन का भूमिपूजन कर बड़ी सौगात दी है ।
एक समय जशपुर में हांकी और फुटबॉल खेल को लेकर खिलाड़ी और दर्शकों में खेल के प्रति जबरजस्त जुनून देखने को मिलता था किन्तु विगत कुछ वर्षों से खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित नहीं करने के कारण यह खेल विलुप्त होता जा रहा था । किन्तु अच्छी बात यह रही की जशपुर के युवा और खेल प्रेमी विनय भगत विधायक बने है तब से लगातार जशपुर विधानसभा में जहां कही भी हांकी और फुटबॉल मैच होता है वहां खेल और खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनका उत्साह वर्धन करने जाते है साथ ही जीतना ज्यादा हो सके सहयोग करते है जिसके कारण खिलाड़ियों में खेल के प्रति उत्साह और जुनून बढ़ता जा रहा है अब जशपुर क्षेत्र में दोनो खेलों को बड़े पैमाने पर खेला जाने लगा ।
इसी कड़ी में आज युवाओं के निवेदन पर विनय भगत को संरक्षक के रूप में आमंत्रित किया वहीं विनय भगत ने सन्ना में होने वाले स्व. दीप रतन टोप्पो की स्मृति में हो रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने विधायक उनके बीच पहुंचकर खेल का आनन्द लिया ।
उक्त कार्यक्रम मे जशपुर विधा यक विनय भगत , जशपुर ब्लॉक शहर अध्यक्ष सूरज चौरसिया, ब्लॉक महामंत्री सतीश गुप्ता,बंबइया खान, कोपा सरपंच मंजू लता टोप्पो, फुटबॉल प्रतियोगिता के अध्यक्ष बलवंत साय, सचिव बसीर खान, कोषाध्यक्ष नितेश हंस, निर्णायक मनोज पलामी, सहाबू खान, सोहेल सिद्दीकी, एताब खान, विशेष आमंत्रित उद्घोषक हल्ला बोल छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर शेराज खान,फूलमती राजवाड़े पिआरपी सन्ना, देवकृपा यादव, अशोक यादव, रामनारायण यादव पंडरा पाठ के साथ हजारों की संख्या में फुटबॉल दर्शक मौजूद रहे।