जशपुरनगर:- लोकप्रिय विधायक श्री विनय भगत आज से नही जब से चुनाव जीते हैं तब से लगातार क्षेत्र के दौरे में लोगों से भेंट मुलाकात कर रहे हैं। खास बात ये है कि सूबे विधायक निवास में लोगों की जमावड़ा लगा रहता है उनसे मिल कर उनकी समस्या सुनना और 11 बजे से क्षेत्र की दौरे में निकल जाना फिर रात को सीधे 12 बजे के बाद ही घर को लौटना ये है जशपुर के जनसेवक विनय भगत का कार्य मात्र 5 घण्टा ही सोते हैं विधायक विनय भगत सम्पूर्ण समर्पण क्षेत्र की विकास और समाज की उन्नति के लिए समय दे रहे हैं विधायक विनय भगत। बता दें जशपुर विधायक विनय भगत शुक्रवार को फिर बगीचा विकासखंड के दौरे में थे जहां उन्होंने कलिया बूटगां, डूमर पानी, जोराजाम पत्ताकेला , भितघरा बरटोली पहुंचकर लोगों से उनका हाल जानने आये एवं भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होकर उनकी हर एक समस्याओं को गम्भीरता से सुना एवं त्वरित निराकरण व घोषणा भूमिपूजन कर रहे हैं।
सीएम भूपेश के तर्ज पर भेंट मुलाकात कर पहुंचते ही ग्रामीणों से करते हैं उन्हें माइक देकर वार्तालाप…
जो भी ग्रामीण बोलना चाहता है हाथ खड़े करते हैं और उनतक माइक देकर उनसे बात करते हैं और क्षेत्र और अपनी समस्याओं को लोग बताते हैं ये हैं जशपुर विधायक विनय भगत का कार्यकलाप। डूमर पानी मे उन्होंने युवाओं की मांग को देख मैदान समतलीकरण हेतु 1 लाख रुपये एवं सरकारी राशन दुकान खोलने की घोषणा की महिलाओं ने की थी राशन दुकान उनके ही गांव में हो जिससे उन्हें दूर जाना नही पड़ेगा चावल लेने। वहीं जोरा जाम में लोगों की पेयजल समस्या को सुन तत्काल अधिकारियों को फोन और कहा जैसे ही बरसात खत्म होगी पेयजल के लिए बोरिंग की व्यवस्था की जाएगी। ततपश्चात भीतघरा बरटोली पहुंचे विधायक विनय भगत यहां लोगों की समस्या सुन कर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु दिए निर्देश सीसी सड़क पुलिया निर्माण कार्य की दी स्वीकृति अपाहिज व्यक्ति से जाना उनका हाल उन्हें बैटरी सायकल देने की बात करते हुए जिला अधिकारी को लगाया फोन राशनकार्ड सम्बंधित समस्या को लेकर जनपद फोन लगवाकर तत्काल बनाने के दिये निर्देश एवं स्वागत मंडली को 15 हजार एवं छोटे बच्चों को नगद 2 हजार देकर सम्मानित किए इस दौरान जगह जगह लोगों के द्वारा विधायक संग सेल्फी लेने की मची होड़ यही है विधायक की लोकप्रियता।