सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोहा,
बच्चों को सरस्वती सायकल योजनान्तर्गत 110 सायकल का किया गया वितरण ।
पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह रहे मुख्यअतिथि ….
कांसाबेल । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कांसाबेल प्रांगण में बाल दिवस एवं सायकल वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्यअतिथि पत्थलगांव विधायक श्री रामपुकार सिंह विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष कमल भगत, जनपद उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया,ब्लॉक अध्यक्ष पूनम गुप्ता ,ब्लॉक उपाध्यक्ष विजय यादव रहे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी एव पंडित जवाहरलाल नेहरू व महात्मा गांधी के छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा पुष्प सुमन अर्पित कर किया गया ।कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया ,जनपद अध्यक्ष कमल भगत ने सम्बोधित किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने बेटी शिक्षा जो दिया और कहा कि बेटा हो या बेटी दोनों ही बराबर है आज बेटियां भी देश के प्रगति में कदम से कदम मिलाकर चल रही है । और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से छत्तीसगढ़ के संस्कृति ,परम्परा,खेल कूद को संजो रखने हेतु आयोजन करवा रहे है यह सायकल आपके स्कूल आने जाने के लिये दिया जा रहा है समय का सद्पयोग करे और अच्छे पढ़े और प्रगति करें मेरी ओर आप सबको शुभकामनाएं ।
कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्रओं को उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर पूर्व पीसीसी सदस्य रामभगत अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस रवि शर्मा, जिला सचिव हंसराज अग्रवाल,ललित जैन, मारशेल एक्का,सालिक राम पारीक, मुकेश गुप्ता ,अभिमन्यु सिदार, नरेंद्र प्रसाद ,अधिश्वर साय, अमृत टोप्पो,टिंकू बंसल,शमीमउद्दीन खान,दिनेश राय, अंकित गोयल बीइओ संजीव सिंह ,संस्था के प्राचार्य ओ. ख़लखो समस्त स्टाफ समेत भारी सँख्या छात्राओं की उपस्थिति रही ।कार्यक्रम का संचालन धनवंत यादव ने किया ।