जशपुरनगर:- सन्ना क्षेत्र के दौरे पर जशपुर विधायक विनय भगत थे वहीं शाम को विधायक विनय भगत सन्ना में लगे मेला पहुंचे और लोगों से भेंट मुलाकात की। वहीं विधायक को देखते ही युवाओं और युवतियों का हुजूम सा उमड़ पड़ा और विधायक को रास्ते मे ही रोक लिए और सभी बारी बारी से सेल्फी फ़ोटो के लिए विधायक विनय भगत को घेर लिया करीब 2 घण्टे से लगातार लोग विधायक विनय भगत आगे बढ़ नही पाये लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और विधायक भी हंसते हुए सभी लोगों साथ खूब सेल्फी ली और बहुत सारे युवाओं को झूला भी अपने खर्च से झुलाया। वहीं आम लोगों साथ सन्ना मेला में विधायक विनय भगत चार्ट चोमिन डोसा भी खाते नजर आए। विधायक विनय भगत के साथ ब्लाक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया , जिला महासचिव युवा कांग्रेस रंजीत यादव , एवं सन्ना से शिव यादव, अरविंद गुप्ता एवं कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।