जशपुर सन्ना:- बगीचा विकास खंड के सन्ना सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में आज महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष में गणित दिवस का आयोजन किया गया ।
आपको बता दें सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के बच्चों ने गणित दिवस के अवसर पर स्टॉल लगाकर विभिन्न प्रकार के गणित के संबंध में विशेष जानकारी दी ।
ज्ञात हो कि 22 दिसंबर 2012 को भारत के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की 125 वीं जयंती के अवसर पर चेन्नई में आयोजित एक समारोह में हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने की घोषणा की थी तब से यह गणित दिवस आज तक मनाया जा रहा है
उक्त कार्यक्रम में के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दिलेश्वर यादव , समिति अध्यक्ष इउनाथ यादव,उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, चन्दर भगत, स्कूल के प्रधानाचार्य बालेश्वर राम, दयानंद बुनकर, प्रेमसाय राम,उर्मिला भगत, असीमा शांता तिग्गा समेत स्कूल के अन्य स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे