जशपुर बगीचा:- जिले के बगीचा विकास खण्ड के शिक्षा विभाग इन दिनों कई गंभीर मामलों में सुर्खियां बटोर रही है अभी हाल ही में तिरंगे को लेकर जांच का मामला या कुछ दिन पूर्व के अवैध वसूली का मामला लगातार शिक्षा विभाग सुर्खियों में है ।
इसी बीच जिला शिक्षा अधिकारी ने बगीचा विकास खंड शिक्षा अधिकारी को एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि दिनाँक 7 जनवरी 2022 को कु पूनम बरवा सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय लोरो को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रौनी संलग्न किया गया है । उक्त आदेश के तहत सरपंच ग्राम पंचायत लोरो एवं अध्यक्ष, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त विद्यालय में कुल 55 विद्यार्थी हैं तथा कु पूनम बरवा सहायक शिक्षक को अन्यत्र संलग्न किये जाने से विद्यालय में एकल शिक्षक हो गया है जिससे वहां अध्यापन कार्य एवं शालेय कार्य प्रभावित हो रहा है ।
आपके उक्त आदेश को तत्काल निरस्त किया जाता है तथा निर्देशित किया जाता है संबंधित को तत्काल मुलपदस्थापना हेतु भारमुक्त कर पालन प्रतिवेदन से इस कार्यालय को अवगत करावें ।
साथ यह भी निर्देशित किया जाता है कि विकास खंड में किसी स्कूल में यदि शिक्षक की आवश्यकता होती है तो शिक्षकों की व्यवस्था हेतु प्रस्ताव इस कार्यालय को उपलब्ध करावें । भविष्य में इस प्रकार किसी भी शिक्षक को अपने स्तर से संलग्न न किया जावे ।