जशपुर सन्ना:- जसपुर जिले में इन दिनों गौ तस्करी के मामले कुछ दिन थमने के बाद फिर से गौ तस्कर करने वालों का हौसला बुलंद हो गया है इसी तारतम्य में जशपुर जिले के सामने थाना क्षेत्र में 8 रास गाय को झारखंड बॉर्डर की ओर ले जाते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा और सन्ना थाना के हवाले कर दिया है ।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह करीब 6:00 बजे जंगल में चांदू पाठ के जंगल के रास्ते झारखंड बॉर्डर की ओर ले जा रहे 8 रास मवेसी जिनमे 2 रास बैल तथा 6 रास गाय(बछिया सहित) 2 आरोपियों के द्वारा तस्करी की जा रही थी उसी दौरान जब ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी तो एक आरोपी वहां से जंगल व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला ।
वहीं एक आरोपी व 8 रास मवेशियों को ग्रामीणों ने सन्ना थाना ले जाकर सुपुर्द कर दिया है ।
आरोपी मकूल राम निवासी बगीचा डूमरपानी निवासी उम्र करीब 48 साल ने बताया कि मैं अपने घर मे शाम को खाना खा रहा था उसी दौरान मेरे घर मे आस्ता निवासी शमीम खान आया और उसके साथ आये दतुन पानी निवासी कुंवर साय ने कहा कि चलो हमारे पास आदमी नहीं है चलो मवेशियों को खंभली पहुंचाना है मुझे 1100 रु दूंगा बोला उसके बाद हमलोग वहां लेकर सभी मवेशियों को लेकर खंभली पहुंचा रहे थे ।
फिलहाल ग्रामीणों ने सभी मवेशियों को सन्ना पुलिस के हवाले कर दिया गया है सन्ना पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही कर रही है ।