सारंगढ़-बिलाईगढ़।सतनामी समाज के आस्था का केंद्र, संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के तपोभूमि गिरौदपूरी धाम में शासकीय ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा करने का खेल बड़े स्तर पर चल रहा है, जानकारी हो की ग्राम पंचायत द्वारा कलेक्टर को प्रेषित शिकायत में उल्लखेल किया है की स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए प्रस्तावित स्थल को ब्लाक शिक्षा अधिकारी राधे जायसवाल के द्वारा जबरन क़ब्ज़ा किया जा रहा है, जबकि यह स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए सुरक्षित रखा है तथा भवन निर्माण कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग को 84 लाख रुपया स्वीकृत कर भेजा गया है।ग्राम पंचायत द्वारा कलेक्टर को शिकायत के माध्यम से कार्यवाही की अपेक्षा की गयी है।
बिलाईगढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरौदपूरी में पर्यटन की काफ़ी सम्भावना है साथ ही सामाजिक आस्था के केंद्र होने के दृष्टि से हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु यहाँ दर्शन हेतु आते है, ऐसी स्थिति में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के हिसाब से शासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किया गया है किंतु ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा के कारण यह कार्य खटाई में पड़ जाए इस बात को नज़र अन्दाज़ भी नही किया जा सकता है।