संवाददाता मुकेश कुमार
लखनपुर सामुदायिक भवन में कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था में अपनी सदस्याओं को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितों (ब्याज दर, ऋण पर लगने वाले पुरे खर्चो, आचार संहिता एवं शिकायत निवारण प्रक्रिया) को ध्यान में रखते हुए RBI द्वारा जारी नए दिशानिर्देश के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है | कैशपॉर हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली सदस्याओं को वित्तीय सहायता के साथ स्वास्थ्य एवम् शिक्षा की सुविधाएँ भी प्रदान करती है, जिससे सदस्याओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चो के शिक्षा पर ध्यान दे सकें और अपने जीवनस्तर को ऊपर उठा सकें | कैशपॉर प्रति वर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन करता है |
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय भोज कुमार प्रभारी थाना प्रभारी के द्वारा भी सदस्याओं को जागरुक किया और, साथ ही साथ कैशपॉर के DMD अजय शंकर मिश्राCRO दिनेश वर्मा DEPUTYCOO अनंत नारायण सिंह DDO राजेश चौरसिया ZRO बृजेश दुबे इस आयोजन में लगभग 200 से अधिक लोग उपस्थित थे और इस आयोजन में सभी केंद्र प्रधान एवं सदस्याओं ने भी बराबर का भाग लिया | कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट ने इस आयोजन में सभी सदस्याओं के जलपान और आने-जाने का भी व्यवस्था किया था इस आयोजन को सफल करने में RM मनोज पांडेय
DRM संतोष सिंह CHIB अतुल राय. ARO विजय शंकर BM विपिन पांडे Abm दीपू चौरसिया HESM . विजय प्रताप सिंह. ALL CM राम सजीवन राम सजीवन ,आकाश ,दीपेंद्र, लक्ष्मी और चांद केश्वर) का बहुमूल्य सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा|