जिला बलौदाबाजार भाठापारा विकासखंड कसडोल के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी राधेलाल जयसवाल द्वारा गिरौदपुरी धाम के आरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन को बेजा कब्जा कर मकान बनाया जा रहा है! गिरौदपुरी धाम के सभी लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
ग्रामवासी सब एक है गांव की स्थितियां बहुत खराब होते जा रही हैं! गिरौदपुरी ग्राम पंचायत के लोगों ने माननीय कलेक्टर बलौदाबाजार- भाठापारा, SDM, तहसीलदार, सभी जुम्मेदार अधिकारियों -कर्मचारियों से भी शिकायत किया गया,जुम्मेदार अधिकारियों- कर्मचारियों के कहना को भी विकासखंड शिक्षा अधिकारी राधेलाल जी द्वारा नहीं मानना बहुत ही निंदनीय है।
हमारी यह समझ नहीं आ है आखिरकार विकास खंड शिक्षा अधिकारी, अधिकारियों- कर्मचारियों के बातों को क्यों नहीं मान रहा है आखिरकार विकास खंड शिक्षा अधिकारी को संरक्षण किसका प्राप्त है! जो गिरौदपुरी धाम के उन्नति उन्नयन बेहतरी विकास में खलल डाल रहा है! शासन प्रशासन से आग्रह विकासखंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल सस्पेंड किया जावें !