जशपुर:- जशपुर जिले में लगातार बढ़ रही गर्मी के मौसम को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर विद्यालयों के खुलने के समय में परिवर्तन किया है
अप्रैल माह में गर्मी पड़ने के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जसपुर जिले में संचालित शालाओं के समय में नियमानुसार परिवर्तन किया गया है ।
आपको बता दें एक पाली में संचालित होने वाली समस्त संस्थाएं शासकीय अशासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालयों के प्राथमिक माध्यमिक हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी समय प्रातः 7:30 से 11:30 बजे तक संचालित होंगी तथा दो पाली में संचालित होने वाली संस्थाएं शासकीय अशासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालयों के प्राथमिक माध्यमिक शाला अनिवार्य रूप से प्रथम पाली सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होगी
एवं समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी सराय 11:45 से 4:30 तक संचालित होगी ।
जानकारी के लिए आदेश 30 अप्रैल 2023 तक के लिए वैध होगा