मार खाने के डर से मौके से भाग खड़ा हुआ मुंशी…
कुछ वर्ष पहले बारिश से मोहल्ले के सैकड़ों मकान सहित नेशनल हाईवे भी हो गया था जलमग्न…
बरसाती पानी के निकासी का माध्यम नाला को मिट्टी पाटने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश….
रायगढ़ – छातामुड़ा हल्का में स्थित पुराने नाले को पाटकर संकरा करने का मामला फिर से तूल पकड़ने लगा है। एक रहवासी ने कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत होकर नाले को चौड़ा करने और इसे आगे तक निर्माण करने की मांग की है। वार्ड 34 में कबीर चौक से छातामुड़ा बायपास के बीच दो पुलों से होकर पानी निकलता है। लेकिन पानी निकासी के लिए बनने पुराने बरसाती नाले को पाटकर संकरा कर दिया गया है। जबकि कुछ वर्ष पूर्व 19 अगस्त 2020 को की रात्रि चंद घंटों की बारिश में वार्ड क्रमांक 33 और 34 के निचली बस्तियां जलमग्न हो गई थी। सैकड़ों मकान पानी में डूबने से क्षतिग्रस्त हो गए थे तथा प्रभावित 50 से भी अधिक परिवारों को काशीराम चौक स्थित सामुदायिक केंद्र में राहत प्रदान करने के लिए 24 घंटे से भी अधिक रहना पड़ा था। यह स्थिति इसलिए निर्मित हुई थी क्योंकि हाईवे के दोनों ओर स्थित नाले को पाठ दिया गया था क्योंकि बरसाती पानी की निकासी का प्रमुख माध्यम नाला होता है इसलिए शासन प्रशासन को नाले को गहरीकरण करते हुए अधूरे नाले को कोल्ड स्टोरेज में बने पुल तक लाकर जोड़ना चाहिए।
बता दें कि छातामुड़ा क्षेत्र में पुराने नाले को पाटकर संकरा करने का मामला फिर से उठा है। एक रहवासी ने कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत होकर नाले को चौड़ा करने और इसे आगे तक निर्माण करने की मांग की है। वार्ड 34 में कबीर चौक से छातामुड़ा बायपास के बीच दो पुलों से होकर पानी निकलता है। लेकिन पानी निकासी के लिए बनने पुराने बरसाती नाले को पाटकर संकरा कर दिया गया है। आवेदक राजकुमार ने कलेक्टर से शिकायत कर इसका निराकरण करने की मांग की है। उसका कहना है कि कबीर चौक के पास नवापारा में वह निवासरत है। मोहल्ले का पानी आनंद बंसल की जमीन से होकर निकलता था। दो-तीन महीने से नाले को पाटकर संकरा कर दिया गया है। पिछली बरसात में मोहल्ले में पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ था।
नाली में अतिक्रमण और मिट्टी काटने की वजह से साकरा हो गया है। जिसकी वजह से 2020 में हाईवे सहित आसपास के मोहल्ले जलमग्न हो गए थे तथा रॉयल ग्रीन कॉलोनी के भी कई घरों में पानी भर गया था। वार्ड क्रमांक 34 नवापारा की ऊपरी छोर से आने वाला नाला बाईपास हाईवे में स्थित राइस मिल के सामने धर्म कांटा तक तो ठीक है मगर उसके आगे आनंद बंसल और सजन अग्रवाल के द्वारा मिट्टी पाटकर समतल कर दिया गया है। तथा निजी पानी को निकालने के लिए नाले को संकरा कर पतली पाइप लाइन बिछाई गई है जिसमें बरसात के पानी का निकासी हो पाना संभव नहीं है। नाली का अधूरा निर्माण नाव पर वार्ड क्रमांक 34 राइस मिल के पीछे तक हुआ है जिसे चंदगीराम कोल्ड स्टोरेज के पास हाईवे पर बने पुल तक जोड़ने की मांग किया गया है। इसी कड़ी में आज मोहल्ले वासियों को जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर काम करा रहे सुपरवाइजर को जमकर फटकार लगाई एवं कार्य बंद करा दिया गया है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि इसके पूर्व भी सजन अग्रवाल के द्वारा निर्माण के दौरान मोहल्ले वासियों ने विरोध किया था तथा ना मानने पर नगर निगम और जिला कलेक्टर से लिखित शिकायत दी गई थी बावजूद आज तक मोहल्ले वासियों की समस्या का निराकरण नहीं हो सका है। तथा मोहल्ले वासियों के बार-बार विरोध के बावजूद पूंजी पतियों के द्वारा मनमानी की जा रही है।।