साधारण रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहे छः ट्रेक्टर जब्त
कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार प्रभारी खनि अधिकारी श्री हेमंत चेरपा के मार्गदर्शन में खनिज जांच दल द्वारा दंतेवाड़ा जिले के मुक्तिधाम दंतेवाड़ा एवं गीदम क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान गौण खनिज साधारण रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर छः ट्रैक्टर वाहन को जब्त कर वाहन चालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रभारी खनि अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त छः ट्रेक्टर वाहन द्वारा रात्रि 3 बजे से दंतेवाड़ा मुख्यालय स्थित मुक्तिधाम के समीप स्थित डंकनी नदी में अवैध रूप से खनिज साधारण रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। जिन्हें जब्त कर पुलिस थाना के अभिरक्षा में रखा गया है साथ ही वाहन मालिकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार गीदम क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुमड़ा में भी अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को जब्त कर वाहन मालिक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
उपरोक्त सभी प्रकरणों में छ०ग० गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। पूर्व में भी विज्ञप्ति के माध्यम से जिले के खनिज ठेकेदारों, खनिज परिवहनकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि बिना वैध अभिवहन पास के खनिजों का परिवहन करना दंडनीय अपराध है। अतः अवैध उत्खनन व परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध पुनः इसी प्रकार कृत्य करने पर दंडात्मक कार्यवाही आगे भी की जावेगी। ज्ञात हो कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमलों द्वारा निरंतर दिन एवं रात्रि में जांच किया जा रहा है।