सरिया। अपने दोस्तों के साथ नहाने आए हंसमुख बालक की महानदी में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तरडा थाना पुसौर निवासी अभिज्ञान मिश्रा 16 वर्ष अपने मित्रों के साथ अपने नाता रिश्ता के घर ग्राम पोरथ पहुंचे थे और चार दोस्तों ने महानदी में आज नहाने के दौरान अभिज्ञान मिश्रा गहरे खाई में जा गिरा और देखते ही देखते दोस्तों में हड़कंप मच गया। किसी तरह 16 वर्षीय अभिज्ञान मिश्रा को गहरे खाई से बाहर निकाला गया और तुरंत उसके परिजनों ने उपचार के लिए पुसौर में उपचार के लिए भर्ती किया गया, जहां अभिज्ञान मिश्रा की मौत हो गई। हंसमुख मिलनसार 16 वर्षीय अभिज्ञान मिश्रा को प्यार से परिजन, मित्रजन बाबू शानू के नाम से पुकारते थे। पुसौर थाना अंतर्गत ग्राम तरडा निवासी समाजसेवी स्वर्गीय विधान चंद्र मिश्रा के पोते एवं लक्ष्मीकांत मिश्रा के सुपुत्र थे। शानू इसी वर्ष कक्षा नवमी उत्तीर्ण कर दसवीं कक्षा की पढ़ाई प्रारंभ की थी। महानदी में नहाने के दौरान डूबने की घटना से बाबू शानू का दुखद निधन हो गया। ग्राम पोरथ एवं तरडा में शोक व्याप्त हे। बाबू शानू का अंतिम संस्कार ग्राम तरडा में किया गया। रायगढ़ गोपी टॉकीज के सामने संबलपुरी वस्त्रालय के संचालक लक्ष्मी कांत मिश्रा के चिराग एवं इकलौता पुत्र अभिज्ञान मिश्रा के निधन की घटना से अंचल में शोक व्याप्त है।