जशपुर नगर _
जशपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में आज 25मई को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया।क्योंकि आज ही के दिन कांग्रेह परिवार ने अपने चहेते और दिग्गज नेताओ के साथ साथ कई बड़े नेताओं और जनसेवक को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया था।
उन्ही जनप्रिय नेताओ की शहादत झीरम घाटी में घटी थी जिससे सारा हिन्दुस्तान को झकझोर के रखा था।
आज जशपुर कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर (ग्रामीण) के मार्ग दर्शन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तहत कांग्रेस परिवार की ओर से सभी शहीदों को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया गया।
मनमोहन भगत ने शहादत दिवस में 2 मिनट का मौन धारण कराकर शहीदों द्वारा किए गए कई कार्य की सराहना की और कहा की उनकी छतिपूर्ति नही किया जा सकता ।किंतु हमे उनके बताए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है कहते हुए सभी पधारे हुए कांग्रेस परिवार के सदस्यों और पदाधिकारी से शान्ति पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करने की अपील की।
25 मई 2013 को झीरम घाटी के नक्सली हमले में शहीद नेता नंदकुमार पटेल जी,
महेन्द्र कर्मा जी, उदय मुदलियार जी एवं शहीद हुए अन्य नेताओं के पुण्यतिथि को शहादत के रूप में मनाया गया ।
जिसमे मुख्य रूप से मनमोहन भगत अध्यक्ष जशपुर (ग्रामीण) के साथ साथ सहत्रांशु पाठक पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, विवेक दास महंत विधानसभा अध्यक्ष जशपुर, निखिल रवानी NSUI जिलाध्यक्ष, कपिल देव भगत अध्यक्ष उपज मंडी समिति,फूलचंद विश्वकर्मा विधानसभा समन्वयक , रोहितेश्ववर भगत सरपंच कुटमा, रमीज खान NSUI जिला महासचिव, संजय भगत, रामचंद्र बैरागी, अरविंद उरांव एवं ब्लॉक कांग्रेश के कार्यकर्ता उपस्थित थे