जशपुर रायपुर:- टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, हल्के वाहन एवं भारी वाहन चलाने का आवासीय प्रशिक्षण रायपुर दिया जाएगा
छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग के अंतर्गत संचालित निःशुल्क ऑफ ड्रायविंग एण्ड ट्रेफिक रिसर्च, छ.ग. के माध्यम से अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं को टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, हल्के वाहन एवं भारी वाहन चलाने का आवासीय प्रशिक्षण रायपुर में दिया जाना है।
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के लर्निंग लाइसेंस धारी इच्छुक बेरोजगार युवा ड्राइविंग ट्रेनिंग हेतु 23 जून 2023 तक अपना आवेदन जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित जशपुर, कलेक्ट्रेट परिसर के रूम नम्बर 118 में जमा कर सकते है। उक्त ट्रेनिंग हेतु आवेदक को अनुसूचित जाति वर्ग का होना होगा। आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष तक हो। आवेदक को पात्रता संबंधी जाति, निवास, संलग्न करना होगा। आवेदन शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, परिचय पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, लाइसेंस आदि लेकर कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं
अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिये जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित जशपुर में सम्पर्क कर सकते है।