जशपुर नगर–बरगाँव–शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगांव में प्रवेश आज से प्रारम्भ किया गया। हायर सेकंडरी विद्यालय बरगांव में मिडिल से उत्तीर्ण छात्रों को कक्षा 9वी में प्रवेश दिया जा रहा है साथ ही 10वीं एवं 12वीं में उत्तीर्ण छात्रों को दसवीं के कला, वाणिज्य ,एवं विज्ञान संकाय में प्रवेश हेतु कॉउंसलिंग प्रारंभ किया गया है विद्यालय में विगत वर्ष का परिणाम शत प्रतिशत रहा है विद्यालय में कक्षा 10 वीं में विद्यार्थियों ने सामाजिक विज्ञान विषय मे 99 अंक प्राप्त कर अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 12 वीं के विज्ञान हिंदी एवम भूगोल विषयों में भी कई विद्यार्थियों ने 90 अंक से भी ऊपर प्राप्त कर डिस्टिंसन प्राप्त किये हैं।
अकादमिक गतिविधियों पर प्राचार्य श्रीमती ज्योति तिर्की के द्वारा चर्चा की गई शिक्षकों को इस सत्र में विद्यालय बच्चों की गुणवत्ता शिक्षा की वार्षिक गतिविधियों विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यालय में एक बेहतरीन अकादमी का वातावरण बनाने बनाए जाने के निर्देश दिए गए, ड्रॉपआउट बच्चों को अधिक से अधिक प्रवेश दिलाने हेतु सभी शिक्षकों को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गई है शिक्षा गुणवत्ता को लेकर प्रतिबद्ध यह विद्यालय विगत वर्षों में विद्यार्थियों की सफलता को अधिक से अधिक गुणवत्ता पूर्वक बनाए जाने के लिए विद्यालय के द्वारा सराहनीय प्रयास किए गए हैं 5 जुलाई को मनाए जाने वाले शाला प्रवेशोत्सव के सम्बंध में शाला विकास प्रबंधन समिति बरगाव के सदस्यों के द्वारा 21 जून को चर्चा की गई एवम तैयारी हेतु सभी शिक्षकों आवश्यक निर्देश दिए गए शिक्षकों के द्वारा वार्षिक अकादमिक गतिविधियों के सम्बंध में चर्चा की गई। सभी शिक्षक एवम समस्त स्टाफ उपस्थिति है।